Thursday, December 10, 2009

क्या बराक ओबामा को शान्ति के लिए नोवल पुरूस्कार देना सही है ? ये कहाँ तक सही है शान्ति के सबसे बड़े दूत तो एक भारतीय थे मोहन दास करम चन्द गांधी जिन्हें पाँच बार नामित करने के बाद भी नोवल नही दिया गया और ओबामा को एक ही बार मैं जबकि वो कह रहे है की मैं शान्ति के लिए युद्ध तक कर सकता हूँ तो इसमे कैसी शान्ति !कहीं ये सबसे बड़ी शक्ति या बिकसित देश के राष्ट्रपति होने का पुरूस्कार तो नही ये नाइंसाफी है भारतीयों के साथ महात्मा गांधी के साथ क्यों हमेशा नोवल परुस्कार ऐसे ही ब्यक्तियों को दिया जाता है क्या कोई जबाब है ??शायद नही !महात्मा गांधी क्यों इस लायक नही थे ?????????????????????