Saturday, June 5, 2010
मैं स्वर्गवासी हूँ...............
स्वर्ग एक ऐसा नाम जिसके बारे मैं जानने की, जिसमें मैं जाने की की इच्छा की कैसा हैं स्वर्ग की क्या मरने के बाद हम नरक मैं जायेंगे या स्वर्ग मैं हर कोई जानना चाहता है हर किसी की इच्छा होती है भगवान् मरने के बाद स्वर्ग ही जाये और एक बात और देखिये क्या आपने किसी मरे हुए व्यक्ति के आगे नरकवासी लिखा देखा है नहीं ना हो भी नहीं सकता हर कोई बोलेगा जी स्वर्गवासी हो गए अरे यार नरकवासी भी तो सकते हैं या पहले से पता करके बैठे थे की स्वर्ग ही जायेंगे खैर जो भी मुझे क्या .......मैं तो ये कहना चाह रही हु की मैं तो जीवित होते हुए भी स्वर्गवासी हूँ और उम्मीद और दुआ करुगी आप सब भी मेरी तरह स्वर्ग वासी हो क्युकी मेरे मुताबिक तो स्वर्ग इसी धरती पे है और बहार स्वर्ग या नरक जैसा कुछ नहीं है जो भी है सब इसी धरती पे है अब चाहे वो किसी के लिए स्वर्ग और किसी के लिए नरक ये जरुर आपपे निर्भर करता है ............हर किसी के जाने की इच्छा होती है क्या हैं स्वर्ग तो पढिये शायद मुझे तो लगता है की ऐसा ही होता है स्वर्ग अब ये आपको बताना की मैं कितनी सही हूँ.........स्वर्ग वो है जब एक माँ अपने बच्चे को गोद मैं भरकर प्यार से गले लगाकर माथा चूमती हैं स्वर्ग ये है, स्वर्ग ये हैं जब पापा हमारे सपनों के लिए रात दिन मेहनत करके हमरे सपनो और हमारी खावैयोंशो को पूरा करते है स्वर्ग वो हैं जब हम घर देर से पहुँचते है घर पर हमारे मम्मी पापा हमारी चिंता करके दरबाजे पे हमारा इन्तजार कर रहे होते है, स्वर्ग ये है जब बड़ी बहन हमारा काम रह जाने हमारे रोने से पहले हमारा काम कर देती है और कहती है "जब मैं चली जाउंगी तब देखूंगी कौन करेगा तुम्हरा काम" स्वर्ग वो है जब बड़े भाई हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा खड़े होते है और अपने लिए कुछ लाये और" हमे पसंद आ जाये तो कहे चल तुझे पसंद है तू रख ले मैं अपने लिए और ले आऊंगा" स्वर्ग वो है जब हमारा सच्चा दोस्त हम परेशानी मैं हो तो बोले अरे यार चिंता मत कर कुछ नहीं होगा यार "मैं हूँ ना" स्वर्ग वो हैं जब हमारे हर कदम मैं हमारा परिवार हमारे साथ खड़ा हो वो हमे अमीरी या गरीवी से ना तोलकर अपने और हमारे प्यार से हमे सीचें स्वर्ग वो जब हमारे अपने हमें आखें नम और हमारे मागने से पहले हमें देने की कोशिश करें स्वर्ग वो हैं जब हम अपने बड़ों के सपनों को पूरा करें और उनकी आखो के वो ख़ुशी के आंसू उससे बड़ा स्वर्ग शायद कुछ नहीं है इस दुनिया स्वर्ग वो हैं जब हम किसी गरीब किसी भूखे को भोजन कराये किसी प्यासे को पानी पिलाये तो वो जो दुआ देता उस दुआ से बड़ा स्वर्ग कुछ नहीं किसी रोते को हसाना बड़ों को उनका सम्मान देना छोटों को उनका प्यार देना किसी के सपने को पूरा करना अपने लिए तो सब जीते है किसी और की खुशियों के लिए जीनाये है स्वर्ग स्वर्ग वो है जब बच्चे माता-पिता के सपने के लिए जिए माता-पिता तो जीते हैं पर अगर बच्चे जिए तो वो हैं स्वर्ग, स्वर्ग वो है जब एक सैनिक अपने देश के लिए लड़ता हुआ शहीद हो जाता है वो है सही मायने मैं स्वर्गवासी...................ये हैं मेरी नजरों का स्वर्ग मैं इस स्वर्ग की स्वर्गवासी हूँ क्या आप भी है इस स्वर्ग के स्वर्गवासी और क्या मैं सही हूँ क्या यही है सही मन्ये मैं स्वर्ग या कुछ और ...................ये आप बतायेगे की कैसा है आपकी नजरों का स्वर्ग मैं तो गर्व से कहती हूँ ये है मेरा स्वर्ग मैं जीवित रहते हुए भी मैं स्वर्गवासी हूँ...........................................
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment